नई दिल्ली : हरियाणा के खिलाड़ियों को अब अपनी कमाई का एक तिहाई सरकार को देना पड़ेगा. यानी पुरस्कार में मिले पैसे और विज्ञापन की कमाई का एक तिहाई सीधे सरकार ले लेगी. 30 फीसदी आयकर विभाग पहले ही ले लेता है. विज्ञापनों से कमाई पर जीएसटी लगता है वो अलग. खिलाड़ी की कमाई सरकार को . जीतो तुम और मौज सरकार करे. सरकार द्वारा जारी 30 अप्रैल की इस अधिसूचना में कहा गया है कि खिलाड़ियों से लिया गया यह एक-तिहाई धन हरियाणा में खेल के और उभरती प्रतिभाओं के विकास में इस्तेमाल किया जाएगा.
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक – ‘खिलाड़ी उनके पेशेवर समारोहों और विज्ञापनों से करार से मिलने वाले धन का एक-तिहाई हिस्सा हरियाणा राज्य खेल परिषद को देंगे और यह धन राज्य में खेल के और उभरती प्रतिभाओं के विकास में इस्तेमाल किया जाएगा.’ इस कदम की कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है और साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को भी फटकार लगाई है.
पहलवान गीता फोगाट ने एक टेलीविजन चैनल को दिए बयान में कहा, ‘यह नया नियम खिलाड़ियों का मजाक बना रहा है. क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए तो ऐसा कोई नियम नहीं है, जो अन्य खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से अधिक कमाते हैं. क्रिकेट खिलाड़ी विज्ञापनों से बहुत पैसा कमाते हैं, लेकिन मुक्केबाजी, कबड्डी और कुश्ती के खिलाड़ी इतना नहीं कमाते हैं.’
गीता ने सरकार से सवालिया लहजे में कहा, ऐसी स्थिति में हमारे लिए क्या रह जाएगा?’