बिहार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 महीने में 40 हज़ार बेटिकट पकड़े

पटना: टॉपर घोटाले के बाद बिहार से सर एक नए रिकार्ड का सहरा सजा है. दरअसल पिछले महीने रेलवे में लगातार बढ़ रहे कुव्यवस्था को रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से एक विशेष अभियान चलाया गाय. अभियान के तहत रेलवे पुलिस और अधिकारियों ने मिल कर करीब 45 हजार लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको जान कर हैरानी होगी कि इन में से 40 हजार यात्री बिना टिकट के पकड़े गए हैं.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने आज यहां बताया कि अभियान के दौरान चेन पुलिंग, धूम्रपान, बिना टिकट/उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वालों समेत अन्य अवरोधक गतिविधियों में शामिल लगभग 45 हजार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनपर रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गयी.

हिरासत में लिए गए व्यक्ति की कुल संख्या में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 40 हजार थी. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों में से अंतिम रूप से दोषी पाए गए लोगों से दण्ड स्वरूप लगभग 1.65 करोड़ रूपए वसूल की गई.