बिगड़े मौसम में बाबा बर्फानी के दर्शन को पहुंचे पांच हजार से अधिक श्रद्धालु बालटाल तथा पहलगाम आधार शिविर में फंसे हुए हैं. इन्हें मौसम खुलने का इंतजार है. प्रशासन का मानना है कि यदि लगातार मौसम खराब रहा तो फिर बेस कैंप में और यात्रियों को रखने में दिक्कतें आएंगी. इस वजह से जम्मू आधार शिविर से भी जत्थे की रवानगी रोकनी पड़ेगी.
बुधवार को देर शाम से ही मौसम खराब हो गया. भारी बारिश के चलते यात्रा मार्ग पर कीचड़ तथा फिसलन उत्पन्न हो गई. ऐसे में दर्शन के लिए यात्रियों को न छोड़ने का प्रशासन ने फैसला किया. दोपहर बाद बारिश के बीच ही बालटाल रूट से एसडीआरएफ की देखरेख में यात्रियों को रवाना किया गया.
पहलगाम रूट से यात्रा सुचारु नहीं हो पाई. कुछ यात्री ही दर्शन को गए. देर शाम तक एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई.
कुछ लोग स्वयं अपने ही साधन से बालटाल तथा पहलगाम बेस कैंप पहुंचे. ऐसे में पांच हजार से अधिक यात्री फंसे पड़े हैं. प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं कि आखिर मौसम अधिक दिन तक बिगड़ा रहा तो यात्रियों को मुकम्मल सुविधाएं उपलब्ध कराने में दिक्कतें आ सकती हैं.