दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गएहैं. भूकंप का केन्द्र हरियाणा के सोनीपत में था. भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है. भूकंप की खबर मिलते ही दिल्ली में अफरा तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की एक बड़ी समस्या आबादी का घनत्व भी है. तकरीबन दो करोड़ की आबादी वाली राजधानी दिल्ली में लाखों इमारतें दशकों पुरानी हैं और तमाम मोहल्ले एक दूसरे से सटे हुए बने हैं. ऐसे में बड़ा भूकंप आने की स्थिति में जानमाल की भारी हानि होगी. वैसे भी दिल्ली से थोड़ी दूर स्थित पानीपत इलाके के पास भू-गर्भ में फॉल्ट लाइन मौजूद है जिसके चलते भूकंप की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता.
खतरनाक हैं दिल्ली की 70-80% इमारतें
विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि दिल्ली में भूकंप के साथ-साथ कमज़ोर इमारतों से भी खतरा है. एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली की 70-80% इमारतें भूकंप का औसत से बड़ा झटका झेलने के लिहाज से नहीं बनी हैं.
भूकंप आए तो क्या करें
भूकंप का एहसास होते ही घबराएं नहीं. घर से बाहर किसी खाली जगह पर खड़े हो जाना चाहिए. बच्चों व बुजुर्गों को पहले घर से बाहर निकालें, किनारे में खड़े रहें. घर में भारी सामान सिर के ऊपर नहीं होना चाहिए.