वीडियो में डांस … डांस … डांस… उसी वीडियो में मम्मी की दे चप्पल … दे चप्पल … दे चप्पल. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसको देख हर कोई हंस-हंसर लोट-पोट हो रहा है. दो लड़कियां दरवाजा बंद करके ट्वर्किंग डांस कर रही थीं. जिसको देख लड़की की मां इतनी नाराज हो गईं कि उनकी चप्पलों से पिटाई की. ये वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है. बच्चे अपने कमरे में डांस, मस्ती, फोन पर बात करना पसंद करते हैं. अगर घरवाले पकड़ लें तो डांट या पिटाई निश्चित है. इस वीडियो में कुछ ऐसा ही हुआ.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां रूम के अंदर कैमरा ऑन कर ट्वर्किंग डांस कर रही थीं. फुल म्यूजिक के बीच वो डांस कर रही थीं. अधिकतर लोग गाने के बीट्स को काफी पसंद करते हैं. लेकिन इन लड़कियों ने डांस करना सही समझा. ट्विस्ट तब आया जब अचानक उनकी मां कमरे में आ जाती हैं. डांस के बीच उनकी मां की एंट्री होती है. लड़कियां मां को नहीं देख पाती. मां जैसे ही लड़कियों के डांस को देखती हैं तो बिना सोचे समझे चप्पल उतारकर मारने लगती हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को यूट्यूब पर 3 जुलाई को अपलोड किया गया है. ये कब का है और कहां का है. इस बात का पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. 2 दिन में ही इस वीडियो को 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और काफी कमेंट आ चुके हैं.