नई दिल्ली: उत्तर-प्रदेश के नोएडा में कैंसर पीड़ित पति ने कथित रूप से शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को छिजारसी गांव निवासी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और इसके बाद से आरोपी पति अजय उर्फ महेश फरार चल रहा था.
उन्होंने बताया कि थाना फेस तीन पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर अजय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित है. बीमारी के चलते ही पत्नी उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाती थी.
टिप्पणियां आरोपी ने पुलिस को बताया कि इसी वजह से उसने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है.