सोशल मीडिया पर घटियापन सारी हदें पार करता जा रहा है हालात ये हैं कि राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुकर्जी को भी बदतमीजी करने वालों ने नहीं छोड़ा, शर्मिष्ठा मुकर्जी ने अपने फेसबुक वाल पर इस लफंगे की पोल खोली है. शर्मिष्ठा ने सैक्सी मैसेज भेजने वाले मैसेज भेजने वाले पार्था मंडल को टैग करते हुए लिखा है ..
“ये पार्था मंडल मुझे गंदे सेक्स मैसेज भेज रहा है, पहले तो मैंने सोचा कि इसे इग्नोर कर दूं या इसे ब्लॉक कर दूं, उसके बाद मैंने सोचा कि इग्नोर करने से ये दूसरे लोगों को परेशान करने लगेगा. मेरा मानना है कि ऐसे लोगों का जनता के बीच पर्दाफाश करना चाहिए. मैं उसे टैग करके उसकी प्रोफाइल यहां डाल रही हूं साथ ही उसके मैसेज भी डाल रही हूं”