मेवात में एक बकरी की गैंगरेप से हुई मौत के बाद उसका पोस्ट मॉर्टम हो रहा है. पुलिस के मुताबिक मामले में 8 लोगों ने बकरी से रेप किया था. असलू नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि उसकी बकरी के साथ इन लोगों ने रेप किया. उसने 26 जुलाई को पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच की जा रही है.
यह वारदात मेवात के मरोड़ा गांव की बताई जा रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि मामले की भनक लगते ही ग्रामीणों ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को पकड़ कर उनकी जमकर धुनाई कर दी. लेकिन भीड़ ने बाद में तीनों को पुलिस के हवाले करने के बजाय छोड़ दिया.
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी भागे हुए है. मरी हुई बकरी का मेडिकल करवाया जा रहा है, आगे की जांच जारी है.
मेवात के नगीना पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर राजबीर ने बताया , ‘असलू ने 26 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई की उसकी बकरी के साथ 25 जुलाई की रात को सवकर, हारून, जफर और पांच अन्य लोगों ने गैंगरेप किया है.पांच अन्य की पहचान नहीं पता चल सकी है. ‘
बकरी के साथ रेप की ये घटना दहला देने वाली है, या तो समाज में सेक्स को लेकर मनोवैज्ञानिक समस्याएं हैं. या सैक्स का इतना अभाव है कि लोग जानवरों को भी नहीं छोड़ रहे.