नई दिल्लीः मुंबई में पुलिस के लिए फिर एक बार बड़ी चुनौती है . अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम के भांजे अली शाह का 17 अगस्त यानी बुधवार को निकाह है। पुलिस को अपना पूरा जासूसी महकमा इसके लिए लगाना होगा. निकाह की रस्म नागपाड़ा की रसूल मस्जिद में होगी, मगर शादी के उपलक्ष्य में भव्य दावत यानी दावत-ए-वलीमा मुंबई के जुहू स्थित ट्यूलिप स्टार होटल के हार्बर हॉल में होनी है। जिस पर कई सरकारी एजेंसियों की इस आयोजन पर नजर है।भारी खर्च के बीच निकाह व दावतेवलीमा के आयोजन की बात कही जा रही। सुरक्षा एजेंसियों की नज़र ये देखने पर रहेगी कि दाउद के नज़दीक के कौन-कौन लोग यहां आ रहे हैं. इन लोगों में कहीं कोई दाउद का नज़दीकी अपराधी तो नहीं.
बिजनेसमैन की बेटी से हो रही शादी
अली शाह का निकाह मुंबई के बिजनेसमैन शिराज अली मुहम्मद नगानी की बेटी आयशा से हो रही है। अली शाह दाउद की बड़ी बहन हसीना का बेटा है।
सादी वर्दी में रहेगी पुलिस
डॉन के भांजे की इस शादी पर पुलिस की भी कड़ी नजर है। निकाह के दिन पूरी पुलिस टीम समारोह स्थल पर मौजूद रहेगी। अगर कोई अंडरवर्ल्ड का चेहरा नजर आएगा तो पुलिस उसे धर दबोचेगी।