मान लीजिए आपने एक टिकट बुक कराया है और उसमें छह यात्रियों के नाम है. टिकट बुक होने के बाद अगर तीन यात्रियों का टिकट कंफर्म हुआ है और तीन का प्रतीक्षारत है, तो भी सभी छह यात्री इस एक टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी का नाम चार्ट में रहेगा. इन तीन यात्रियों से किसी भी तरह का कोई जु्र्माना भी नहीं वसूला जाएगा. पहले यह सुविधा केवल बुकिंग विंडो से खरीदे गए टिकट पर मिलती थी, लेकिन अब इसे आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक किए गए टिकट पर भी मिलेगी.
अब आईआरसीटीसी ने प्रतीक्षारत यात्रियों को सहुलियत देते हुए अब यह कहा है चार्ट बन जाने के बाद भी जिन यात्रियों का नाम होगा वो अपना सफर कर सकेंगे. ऐसे में उन यात्रियों को यात्रा करने पर किसी तरह का कोई जुर्माना नहीं देना होगा, जिनका टिकट प्रतीक्षारत सूची में होगा.
अगर आप यात्रा नहीं करना चाहते हैं, तो फिर चार्ट बनने से पहले अपना टिकट कैंसिल करा लें. चार्ट बनने से पहले कराए गए टिकट कैंसिल पर ही रेलवे की तरफ से रिफंड मिलेगा. अगर आप चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा. अगर आप ऐसे टिकट पर रिफंड चाहते हैं तो फिर etickets@irctc.co पर जल्द से जल्द ई-मेल करके दावा कर सकते हैं. रेलवे फिर इस तरह के टिकट पर निर्णय लेकर के रिफंड करेगा.
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी. अगर यात्रा शुरू होने से पहले आपका टिकट वेटिंग में है तो भी आप यात्रा कर सकेंगे. इंडियन रेल कैटरिंग और टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अब ऑनलाइन टिकट धारकों के लिए नियमों में थोड़ा सा बदलाव किया है, जिसके बाद वेटलिस्ट टिकट यात्री भी ट्रेन में सफर कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें कुछ नियमों को मानना पड़ेगा, जिसके बाद यात्रा करने के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
अभी तक रेल यात्रियों के लिए नियम था कि वेटिंग टिकट वाले यात्रा नहीं कर सकते हैं. केवल विंडो या फिर काउंटर से खरीदे गए प्रतीक्षारत यात्री अपनी श्रेणी में दिन के दौरान सफर कर सकते हैं. यह नियम ऑनलाइन बुक गए टिकट पर लागू नहीं होता है. ऑनलाइन बुक किए वेटिंग टिकट यात्री अभी भी यात्रा नहीं कर सकते हैं और ऐसा करते हुए पाये जाने पर उनको बिना टिकट यात्रा करते होने का जिम्मेदार माना जाएगा.