यूपी के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में एक युवक के डूबने का वीडियो वायरल हुआहै . यहां के गांव अठसैनी से सटी हुई मध्य गंग नहर में लोग टैम्पो लेकर गणपति विसर्जन करने गए हुए थे. जैसे ही गणपति की प्रतिमा नहर में फेंकी गई. उसके साथ धक्का लगने से मोहित नाम का लड़का भी नीचे गिर गया. मोहित ने हाथ से रेलिंग पकड़कर बचने की कोशिश की लेकिन संभल न सका.
जब मोहित गिर रहा था तो सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे लेकिन वीडियो तो कई लोगों ने बनाए लेकिन मोहित को बचाने कोई नहीं कूदा.
जैसे ही मोहित नहर में गिरा उसके साथियों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मोहित का सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया. एक ओर जहां गोताखोर उसे ढूंढ रहे थे वहीं ये खबर पाकर युवक के परिवार में कोहराम मच गया.
गौरतलब है कि यह युवक जगतपुरी स्थित राधे श्याम कॉलोनी का रहने वाला था. इस कॉलोनी में दस दिन पहले गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई थी. शुक्रवार दोपहर को मोहित अपने साथियों के साथ गणेश विसर्जन के लिए आया था. नहर में ज्यादा पानी होने के साथ पानी की गति तेज होने की वजह से युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है. नहर में निरंतर युवक की तलाश की जा रही है.