जाने माने कवि और पत्रकार सुरेश नीरव के पुत्र का बीमारी के बाद निधन हो गया . सृजन स्वभाव से बेहद मृदुल, पशुप्रेमी, हार्डकोर बाइकर, स्विमर, खिलाड़ी और बेहद मिलनसार इनसान थे. सृजन हिमाचल प्रदेश में एक बड़े बाइक हादसे का शिकार हुए लेकिन अपने जीवट के कारण पहाड़ से गिरकर भी खुद को बचा लिया. हाल ही में उन्हें टाइफाइड और पीलिया दोनों ने घेर लिया. आखिर एक बड़ी बड़ी दुर्घटनाओं को जीत चुका एक जांबाज हार गया.
सृजन के निधन की खबर से दिल्ली के बौद्धिक समाज में सनसनी फैल गई. सृजन का परिचय क्षेत्र अपने नामी पिता से कम न था.
गोविंद पुरम में सृजन को पशुप्रेमी के तौर पर भी लोग जानते थे. किसी भी आवारा कुत्ते को कोई बीमारी हो सृजन उसका इलाज करते. अपने आसपास के आवारा कुत्तों के पकड़कर घऱ लाते और उन्हें नहलाते धुलाते. यही वजह थी की उन्हें लोग बेहद सम्मान की नज़र से देखते थे. बहुमुखी प्रतिभा का धनी होने के कारण उनके कई परिचय थे. एक जांबाज़ बाइकर के साथ सृजन बेहद अच्छे तैराक , साहित्यिक अभिरुचियां उन्हें पिता से विरासत में मिली थीं.
गाजियाबाद के शिव मंदिर प्रांगण में वरिष्ठ पत्रकार पंडित सुरेश नीरव के ज्येष्ठ पुत्र स्वर्गीय सृजन चतुर्वेदी के लिए नगर की विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं ने मिलकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पद्मभूषण डॉक्टर विन्देश्वर पाठक, प्रसिद्ध शायर पी. पी. श्रीवास्तव रिंद, वरिष्ठ कवि बी. एल. गौड़, डॉक्टर अशोक कुमार ज्योति, अॉथर्स गिल्ड अॉफ इंडिया के महासचिव डॉक्टर शिव शंकर अवस्थी. वरिष्ठ पत्रकार विनय संकोची,तूलिका सेठ, डॉक्टर अशोक मधुप,
डॉक्टर अमर भारती के संरक्षक डॉक्टर धनंजय सिंह, रायल किड्स की डायरेक्टर डॉक्टर ऋचा सूद, डॉक्टर सदानंद, दरयाब सिंह राजपूत ब्रजकन, वरिष्ठ पत्रकार आलोक यात्री, राजमणि, विजय शेखर, गोविंद गुलशन, प्रवासी संसार के संपादक राकेश पांडेय,विजय शेखर, डॉक्टर सतीश वर्धन सुप्रसिद्ध ज्योतिष अजय भांबी, सुलभ इंडिया के संपादक अनिल दत्त मिश्र, अनिमेष शर्मा, हरियाणवी फिल्मों के गीतकार मुनीष भाटिया घायल, डॉक्टर राजीव पांडेय, डॉक्टर जय प्रकाश मिश्र, गंधर्व महाविद्यालय की डायरेक्टर तारा गुप्ता, बी. एल.वार्षणेय,आजतक चैनल के गिरिजेश वशिष्ठ, मृगेन्द्र मकरंद, प्रवीण कुमार, सुमन मिश्रा, अखिलेश खरे अधीर, प्रथा भट्टाचार्य, अखिल भारतीय सर्व भाषा संस्कृति समन्वय समिति की महासचिव डॉक्टर मधु चतुर्वेदी, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् अतुल जैन,
फिल्म निर्माता निर्देशक प्रदीप जैन, राजीव सिंघल, सुरेन्द्र सिंघल, आशीष मैत्रेय, डॉक्टर अशोक मधुप, जय प्रकाश विलक्षण, सीमा सिंह, कीर्ति रतन, मणिकांत, स्नेह भारती, सत्येंद्र झा, शैल भदावरी, रजनी कांत राजू, डॉक्टर संदीप कुमार शर्मा, डॉक्टर वीणा मित्तल, विष्णु दत्त शर्मा, पंडित योगेश दत्त शास्त्री , डी के शर्मा, गोविंद पुरम कल्याण समिति के अध्यक्ष डीपी राणा, सतपाल, सीमा सिंह, सोनम यादव, रजनीकांत राजू, वरिष्ठ पत्रकार विनय संकोची, पत्रकार प्रदीप वर्मा समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अनेक साहित्यकारों एवं पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सृजन चतुर्वेदी के साथ बीते अपने संस्मरण भी सुनाए. श्रद्धांजलि सभा का संचालन वरिष्ठ कवयित्री डॉक्टर रमा सिंह ने किया. सामग्री फेसबुक से साभार