प्रधानमंत्री मोदी के ये वीडियो हो सकता है मोदी के फैन्स को पसन्द न आए, लेकिन इस वीडियो को उनके विरोधी फेंकने वाली उनकी हरकत ही मानेंगे. मोदी का ये नया वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो 2013 का है. मोदी इस वीडियो में दावा कर रहे है देश के 120 करोड़़ मैडल्स की लाइन लगा सकते हैं.
उनका कहना था कि दस पदक तो सिर्फ भारत की आर्मी ले आएगी लेकिन देश की राजनीति के कारण ओलम्पिक में देश शर्मनाक प्रदर्शन करता है
ध्यान देने वाली बात है गुजरात में वो कई सालों तक सीएम रहे और उनके राज्य गुजरात का ओलिंपिक में योगदान शून्य तब भी था आज भी है.
पीएम बनते ही मोदी के बदले सुर
ओलम्पिक में भारत के शर्मनाक प्रदर्शन पर मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं। मोदी ने रियो में मौजूद भारतीय एथलीट्स का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि नतीजे की परवाह किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें।’
अब उनको ओलम्पिक में खराब प्रदर्शन पर पॉलिटिक्स का असर नही दिख रहा है जबकि ओलम्पिक में भरतीय खिलाडियों को इकॉनमी क्लास में ले जाया गया और हॉकी खिलाडियों को भूखा वापस भेजा गया जबकि खिलाडियों के साथ जाने वाले अधिकारियो को VIP टिकट दिया गया.