इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर में एक 29 साल की महिला टीचर पर 16 साल के छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगे हैं. ब्रिस्टल क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि 29 साल की एलेनोर विलसन ने उस समय प्लेन के टॉइलट में नाबालिग के साथ सेक्स किया जब वो एक स्कूल ट्रिप से वापस लौट रहे थे. इसके बाद विलसन ने नाबालिग को बताया कि ‘वह प्रेग्नेंट है, हालांकि वह अबॉर्शन करा लेगी.’
जानकारी के मुताबिक, महिला टीचर और छात्र ने स्कूल ट्रिप के दौरान काफी वक्त साथ बिताया था. इसके बाद ट्रिप से वापस लौटते समय दोनों ने शराब भी पी थी. अभियोक्ता के मुताबिक, ‘फ्लाइट के दौरान विलसन ने छात्र को इशारे से बुलाया, फिर दोनों ने प्लेन के टॉइलट में शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद वो वापस अपनी सीट पर जाकर बैठ गए और यह बात उन दोनों के ही बीच ही रही.’
घर वापसी के बाद दोनों का रिश्ता जारी रहा. दोनों अक्सर बाहर घूमने जाने लगे थे. दोनों के रिश्ते की बातें स्कूल में भी होने लगी थीं. विलसन से इस रिश्ते के बारे में स्कूल हेड ने पूछा भी था, जिससे महिला टीचर ने साफ इंकार कर दिया. हालांकि कुछ दिन बाद महिला टीचर ने स्कूल से इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल यह मामला कोर्ट में है और सुनवाई जारी है.