फोर्ब्स मैगजीन ने भारत के मुकेश अंबानी को लगातार 10वीं बार देश का सबसे अमीर शख्स घोषित किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश की संपत्ति 47. 3 अरब डॉलर (करीब 3.38.956 करोड़ रुपये) हो गई है. फोर्ब्स मैगजीन ने गुरुवार को फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट, 2017 जारी की है.
लेकिन ये खबर उतनी बड़ी नहीं है. जितनी बड़ी खबर ये हैं कि सबसे अमीर आदमी पर कर्ज भी सबसे ज्यादा है. और इसके बावजूद वो सबसे अमीर है.
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, खरबों की प्रॉपर्टी वाले मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के ऊपर करीब 12 बिलियन डॉलर यानी 7 खरब के करीब कर्ज है
पिछले 15 सालों कीअगर बात की जाए तो टेलिकॉम जगत में रिलायंस जियो के जरिए सनसनी लाने वाले मुकेश अंबानी के ऊपर अब तक का यह सबसे ज्यादा कर्ज है.