अब तक मीटू कैंपेन में पुरुषों के मामले ही सामने आ रहे थे लेकिन ये मामला अनूठा है. इस बार मी टू कैंपेन में एक महिला भी फंसी है. अभिनेता नाना पाटेकर, अभिनेता आलोक नाथ, लेखक-गीतकार वरूण ग्रोवर, पत्रकार से राजनेता बने एमजे अकबर सहित बॉलीवुड, फिल्म जगत के कई मशहूर हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं.
बुधवार(10 अक्टूबर) को कॉमेडियन कनीज सुरका ने साथी कॉमेडियन अदिति मित्तल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि दो वर्ष पहले उन्होंने जबरन उनके होठों को चूमा था.
मशहूर कॉमेडियन ने आरोप लगाया कि मित्तल ने अपनी मर्जी से अपनी सीमाएं लांघी और उन्होंने करीब 100 दर्शकों और कई अन्य कॉमेडियन के सामने उन्हें ‘‘अपमानित’’ किया.
वहीं, उनके इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए अदिति ने कहा, “मैंने उनके होठ पर किस किया था, लेकिन एक मजाक मात्र था.
— Kaneez Surka (@kaneezsurka) October 10, 2018
यदि कनीज को लगता है कि मैंने गलती की है, तो मैं क्षमा मांगती हूं.”
घटना से जुड़ी जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए सुरका ने लिखा, ‘‘मैं अंधेरी में दो वर्ष पहले, एक कॉमेडी शो की मेजबानी कर रही थी, करीब 100 दर्शकों और अन्य कॉमेडीयन की मौजूदगी में, अदिति मित्तल स्टेज पर आईं और जबरन मेरे होठों पर चूमा और अपनी जीभ मेरे मुंह में डाली, जबकि मैं मंच पर स्तब्ध खड़ी थी. इस घटना के बाद मुझे काफी बेइज्जती महसूस हुई. मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या करूं.
हर इंसान को अपनी पंसद और सीमाएं तय करने का हक है और उन्होंने मेरी सीमाओं का उल्लंघन किया. ” सुरका ने कहा कि मित्तल के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने पर उनके लिए मामला खत्म हो जाएगा.
मित्तल ने सुरका के ट्वीट को रीट्वीट किया और कहा, “जनवरी 2016 में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक कार्यक्रम में मैं हिस्सा ले रही थी. सुरका उस कार्यक्रम को होस्ट कर रही थी.
— Aditi (hot takes 4 koolkidz) (@awryaditi) October 10, 2018
स्टेज पर उनसे माइक लेने के लिए जाने के वक्त मैंने उनके होठ पर एक किस किया. यह उस कार्यक्रम में मजाक का एक हिस्सा था. इसके पीछे किसी तरह की यौन दुर्भावना नहीं थी.
सुरका से बात करने के बाद मुझे महसूस हुआ किउन्हें इससे बेइज्जती महसूस हुई. उनकी सीमाओं का उल्लंघन हुआ. मैं इसके लिए क्षमा मांगती हूं. हमने 2017 में इस बात को लेकर लंबी बातचीत भी की थी. बिना शर्त मैंने माफी भी मांगी थी.”