नोएडा एक्सपो सेन्टर में लगाए गए दिल्ली इंटरनेशनल ट्रेडफेयर का आज आखिरी दिन है. इस मेले का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने किया था. इस ट्रेडफेयर में प्रगति मैदान में लगने वाले ट्रेड फेयर के शिल्पकार और व्यापारी हिस्सा ले रहे हैं. यहां पंजाब उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, कर्नाटक समेंत कई राज्यों की हस्तकला लोगों को मिल रही है.
मेले के आखिरी दिन बड़ी संख्या में डिस्काऊंट भी मौजूद है. मेले में सबसे ज्यादा भीड़ एक खास फोल्डेबल मैश के स्टॉल पर है. इस स्टॉल पर मच्छर की जाली लगाने की ऐसी तकनीक मौजूद है जो बिना किसी तोड़ फोड़, बिना कोई बदलाव किए, बिना अतिरिक्त चौखट लगाए डेंगू चिकुन गुनिया को रोकने वाली जाली लगाने की सुविधा देती है. इतना ही नहीं मच्छर रोकने का ये तरीका साफ सुथरा, सेफ और बेहद सस्ता है.
विस्डम मेश नाम की ये जाली 100 फीसदी कवरेज देती है. अगर आपने कांच के स्लाइडर में जाली लगाई है तो वो आधा प्रकाश हमेशा रोक कर रखती है. अगर आप जाली का दरवाजा लगाते हैं तो अतिरिक्त चौखट में ही उसे लगाया जा सकता है. लेकिन विस्डम बेहद सेफ है. सुविधाजनक भी है और 100% जाली कवरेज देती है.
इस एक्जीविशन में अब तक दिल्ली और एनसीआर की कई जानी मानी हस्तियां हिस्सा ले चुकी है.