तनुश्री दत्ता ने #MeToo मूवमेंट के जरिए नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री यौर गणेश आचार्य पर बदतमीजी का आरोप लगाया था. जिस पर राखी सावंत उन पर भड़क उठी थीं. यहां तक कि उनके ऊपर ड्रग एडिक्ट होने का आरोप भी लगा दिया था. राखी के इन आरोपों के बाद तनुश्री ने 10 करोड़ का मानहानि केस भी किया. वहीं अब गुस्से में तिलमिलाई राखी सावंत ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तनुश्री दत्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई हैं और फुल ऑन मेकअप में नजर आ रही हैं. हालांकि जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई राखी ने सिर पर पल्ला रख लिया और मीडिया से बात करना शुरू की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राखी सावंत ने कहा – ‘मैं अब #SheToo मूवमेंट चलाना चाहती हूं.’
राखी सावंत ने कहा – ‘दुनिया के सामने मैं वह सच बताने जा रही हैं जो मैंने 12 साल तक छिपाकर रखा. तनुश्री दत्ता ने मेरे साथ बार-बार दुष्कर्म किया. अब आप लोग सोच रहे होंगे कि एक लड़की दूसरी लड़की के साथ ऐसा कैसे कर सकती है. आपको बता दूं कि वह लेस्बियन हैं. वह मुझे रेव पार्टी में ले जाती थीं. नशीली चीजें खुद लेती थीं और कई बार सिगरेट तंबाकू निकालकर उसमें कोई चीज मिलाती थीं. उसने मुझे जबरदस्ती यह सब पिलाया.’
राखी सावंत ने आगे कहा – ’12 साल पहले वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं. मैं नादान थी और सारी बातें मुझे नहीं पता थीं. सिर्फ मर्द दुष्कर्म नहीं करते लड़कियां भी करती हैं. तनुश्री ने बार-बार मेरे साथ दुष्कर्म किया. यह सब नहीं करना चाहती थी लेकिन इसकी शुरुआत तनुश्री ने ही की है.’ इसके साथ ही राखी ने कहा – ‘तनुश्री द्वारा उन्हें लोवर क्लास कहने पर वह उन पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करेंगी.’
आपको बता दें, तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर 10 करोड़ का मानहानि केस किया है. ‘हार्न ओके प्लीज’ फिल्म में तनुश्री की जगह राखी सावंत ने गाने को पूरा किया था. इस गाने को बीच में ही तनुश्री ने छोड़ दिया था और अपने आप को वैनिटी वैन में बंद कर लिया था. तनुश्री ने नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री और गणेश आचार्य पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया था. फिलहाल तनुश्री ने मुंबई पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवा दिया है.