सोमनाथ भारती की हिंदूवादी चैनल की एंकर से भिड़ंत के मामले में स्वाती मालीवाल से भिड़ंत हो गई है. सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर बाकायाद अटैक किया और कहा कि स्वातिमालीवाल ने बिना सच्चाई की जांच करे उनकी निंदा की है. बेहतर होता कि वो सचमुच पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए काम करतीं.
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आप नेता सोमनाथ भारती पर ट्वीट कर लिखा कि वे भारती के महिला पत्रकार के बारे में दिए गए शर्मनाक बयान की निंदा करती है. उन्होंने लिखा कि मुझे विश्वास है कि नोएडा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की होगी. साथी ही उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन में लोगों को गुस्से पर काबू रखना चाहिए. इससे सोमनाथ भारती गुस्से में थे.
Will someone in this country have the courage to get justice to these two women or everyone is scared of Modi ji? https://t.co/SJL5yHfuv1
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 22, 2018
यहां एक समाचार चैनल में काम करने वाली एक एंकर ने दिल्ली के मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ गाली गलौज करने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में नोएडा के महिला थाने में मामला दर्ज कराई थी . घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुदर्शन चैनल की इस महिला रिपोर्टर ने एक खबर के दौरान फोन पर सोमनाथ से भड़काऊ सवाल पूछा था. एंकर केजरीवाल पर हमले को जनता का गुस्सा बताने की कोशिश कर रही थी इस पर सोमनाथ ने सवाल उठाया तो दोनों में गरमा गरमी हो गई. बाद में एंकर ने इसपर एफआईआर करवा दी.
I strongly condemn Somnath Bharti’s mysoginistic and shameful statements against a female reporter. I believe NOIDA Police has filed an FIR in the matter. Law shall now take its course. I strongly feel people in public life should control their anger!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 21, 2018
नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर नोएडा के सेक्टर 57 स्थित एक चैनल में काम करने वाली एक न्यूज़ एंकर ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके चैनल पर सीधे प्रसारण के दौरान दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सोमनाथ भारती ने उनके साथ गाली-गलौज की तथा उनसे कहा कि वह वेश्यावृत्ति का धंधा करें.(हालांकि रिकॉर्डिंग में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है) न्यूज एंकर ने आरोप लगाया कि आप विधायक ने उनके चैनल के मालिकों को गाली देते हुए कहा कि वे भाजपा के दलाल हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.