जम्मू से दिल्ली आ रही दूरंतो एक्सप्रेस में लूट की खबर
नॉन स्टॉप है ट्रेन, जम्मू तवी से सीधे सराय रोहिल्ला स्टेशन आती है.
रास्ते में लौट रहे लोगों को लूटा.
बी 3 और बी 7 में यात्रियों के साथ हुई है चाकू के नोक पर लूट.
घटना सुबह करीब 3 बजे के आसपास की है जब ट्रेन बदली के पास 15 मिनट के लिए सिग्नल न मिलने के कारण रुकी थी .
उसी दौरान बदमाशो ने ट्रैन के दो बोगियों में यात्रियों से उनके नगदी जूलरी और मोबाइल फोन लूट पात की है.
सब्ज़ी मंडी जीआरपी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है .