तथाकथित हैकिंग एक्सपर्ट और ईवीएम हैकिंग के गंभीर आरोप लगाने वाले मुंह बांधकर स्काइप के ज़रिए प्रेस कांफ्रेंस में आए शख्स शुज़ा को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.और २०१४ के भारतीय चुनाव में कथित धांधली होने का आरोप लगाने वाले अमेरिकी हैकर सैयद सूजा के खिलाफ दिल्ली में चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है. शुरुआती जांच के बाद दिल्ली पुलिस इस पर कदम उठाएगी.
सूजा के आरोपों पर देश लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं इनमें ज्यादातर उस शख्स के दावों के कारण हैं. हालात ये हैं कि सूजा के बयानों पर भारतीय निर्वाचन आयोग के शीर्ष टेक्निकल एक्सपर्ट रजत मूना ने भी मुंह खोला है है. रजत आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर और चुनाव आयोग की टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी के मेंबर भी हैं. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक उन्होंने बताया की ईवीएम मशीनों से किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ संभव नहीं है. भारत के इस्तेमाल की जाने वाली ये मशीनें टेंपर प्रूफ हैं.
रिपोर्ट् के मुताबिक उन्होंने कहा ”इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें ऐसी स्टैंड एलोन मशीनें हैं, जिनमें किसी भी प्रकार के वायरलेस संचार के माध्यम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. ये मशीनें टेंपर प्रूफ हैं.”
दो दिन पहले ही सूजा ने लंदन में एक प्रेस कांफ्रेंस करके ईवीएम हैक करने का दावा किया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने सूजा ने बताया था कि भारत में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम हैक हो सकती है. इतना ही नहीं सूजा ने यह भी दावा किया था कि २०१४ के लोकसभा और २०१५ के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने ईवीएम हैक की थी. इस हैकिंग के लिए भारत के नेताओं ने उससे संपर्क किया था. सूजा ने दावा किया कि ईवीएम में ट्रांसमीटर के जरिए हैकिंग की जा सकती है और इसी के जरिए हैकिंग की गई थी.
भाजपा ने लंदन में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस की प्रायोजित बताया था हालांकि कांग्रेस ने इससे साफ़ मना किया था.
2019-01-24