अमेरिकी खुफिया एजेंसीज ने रिपोर्ट दी है कि चुनाव से पहले भारत में सांप्रदायिक दंगे हो सकते हैं.
नैशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर डैन कोट्स ने अमेरिकी सेनेट सिलेक्ट कमिटी को लिखित बयान में सीधे बीजेपी का नाम लिया और कहा- ‘अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे पर जोर देती है तो भारत में संसदीय चुनावों से पहले सांप्रदायिक हिंसा भड़क सकता है.’
(“Parliamentary elections in India increase the possibility of communal violence if Indian Prime Minister Narendra Modi’s Bharatiya Janata Party stresses Hindu nationalist themes,” Coats told members of the US Senate Select Committee on Intelligence.)
कोट्स का यह बयान अमेरिकी खुफिया समुदाय की उस रिपोर्ट में शामिल है जिसे साल 2019 के लिए दुनियाभर में खतरों के आकलन के तौर पर तैयार किया गया है. कोट्स दुनियाभर में खतरे की संभावना पर अपनी रिपोर्ट को प्रस्तुत करने के लिए सिलेक्ट कमिटी के समक्ष पेश हुए थे. सेनेट की मीटिंग में भारत की यात्रा से लौटीं CIA की निदेशक गीना हैस्पेल भी मौजूद थीं.
कोट्स ने समिति को बताया, ‘मोदी के कार्यकाल के दौरान BJP की नीतियों ने बीजेपी के शासन वाले राज्यों में सांप्रदायिक तनाव गहरा कर दिया है. हिंदू राष्ट्रवादी कैंपेन देखने को मिल सकता है. अपने समर्थकों को उत्तेजित करने के लिए निम्न स्तर पर हिंसा भड़काई जा सकती है.’
कोट्स ने आगाह किया कि सांप्रदायिक संघर्ष बढ़ने से भारतीय मुसलमान खुद को अलग थलग महसूस कर सकते हैं . इससे इस्लामिक आतंकी समूहों को भारत में अपना प्रभाव बढ़ाने का मौका मिल जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम चुनाव होने तक सीमापार आतंकवाद और संबंधों में तनाव जारी रह सकता है. कोट्स ने आगे कहा, ‘हमारा अनुमान है कि कम से कम मई 2019 तक सीमापार आतंकवाद, नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी, विभाजनकारी आम चुनाव और इस्लामाबाद का अमेरिका और भारत को लेकर पर्सेप्शन दोनों पड़ोसी देशों के तनाव को बढ़ाने में योगदान करेगा.’
चीन से संबंधों पर कोट्स ने कहा, ‘2017 में सीमा पर तनाव के बाद से दोनों पक्षों की तरफ से जारी प्रयासों के बावजूद भारत और चीन के संबंध तनावपूर्ण बने रह सकते हैं.’
2019-01-30