पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. अदालत ने कहा है कि राजीव कुमार मामले पर सीबीआई गिरफ्तार न करे
तीन सदस्यीय पीठ का फैसला सुनाते हुए मुख्य न्यायाधीश तरुण गोगोई ने कहा कि राजीव कुमार सीबीआई को जांच में सहयोग करें लेकिन सीबीआई उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती.
उधर फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर ने जांच में शामिल होने से कभी इनकार नहीं किया था. उन्होंने कहा कि पुलिस बिना वारंट उनके घर पहुंची थी.