दिल्ली में सारी पॉवर केंद्र सरकार के पास है, दिल्ली पुलिस से लेकर डीडीए.
1947 से पहले अंग्रजों के पास थी दिल्ली पुलिस, अब केंद्र के पास है.
70 साल से दिल्ली वाले पूर्ण राज्य का दर्जा मांग रहे हैं लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ने धोखा दिया.
मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्ण राज्य का दर्जा देना भूल गए.
केंद्र के अंदर खिचड़ी बनने वाली है, दिल्ली की 7 सीट तय करेगी कि देश मे किसकी सरकार बनेगी.
सातों सीट जीत गए तो मोदी के अलावा उसे ही समर्थन देंगे जो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगा.
एक एक सीट को लेकर बहुत लड़ाई होने वाली है.
न कांग्रेस न बीजेपी को दिल्ली वालों की ज़रूरत.
सातों सांसद आये तो 5 महीने में देंगे पूर्ण राज्य का दर्जा.
LG अब दिल्ली वालों के समर्थन से बनेगा.
सच्ची कॉल करवा रहे हैं हम.
यहां बीजेपी के लोग प्रदर्शन कर रहे है। बीजेपी और कांग्रेस को भी मिलेगा पानी। केजरीवाल टूटी तो बन्द नही कर देगा। .
पूर्ण राज्य मिला तो 4 साल का काम 4 महीने में कर दिखाएंगे .