दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा फेस-2 में तकरीबन 40 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. हैरानी की बात है कि लूट के बाद भाग रहे कुछ बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों के ऊपर 100, 500 और 2000 रुपये के नोट उड़ाने लगे, जिससे वे बचे सकें. वहीं, पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा है.
यह पूरी घटना कोतवाली फेस 2 के केंद्रीय विहार की है. 40 लाख रुपये लूट की यह घटना मंगलवार दोपहर State Bank of India (एसबीआइ) के एटीएम में कैश डालने आए कर्मचारियों से हुई. इस दौरान वहां तैनात गार्डों की तरफ से एक दर्जन राउंड फायरिंग भी की गई, वहीं बदमाशों ने भी फायरिंग की है.
एक बदमाश और उसकी बाइक बरामद होने की बात सामने आ रही है. कैश कितना था अभी साफ नही लेकिन 40 लाख के आस पास बताया जा रहा है. एक गार्ड को भी गोली लगने की सूचना है.
एसएसपी ने बताया कि 40 लाख रुपये कैश जमा करने आए थे. काफी कैश बरामद हुआ है. एसएसपी ने कहा कि गोली किसी को नहीं लगी है, लेकिन कई राउंड गोली जरूर चली है.