“शिक्षा क्षेत्र में 149 सर्वोदय स्कूल हैं, इन में नर्सरी की बढ़ोतरी हुई है अबतक 301 स्कूल में नर्सरी है.
मिशन बुनियाद के तहत 3 लाख 360 विद्यार्थी सुधार के लिए शामिल हुए.
हैप्पीनेस कार्यक्रम की शुरुवात हुई.
EWS के तहत 32 हजार 455 विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूल के लिए चुना गया.
स्कूल प्रबंधन समितियां बनाई गई.
31 स्कूलों का निर्माण शुरू हुआ.
सरकार ने सभी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का फैसला किया.
वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर के लिए स्थायी परिसर बनाया जा रहा है, कुल 25 स्किल सेंटर बनेंगे.
दिल्ली में 136 मल्टी स्पेशलिटी, 180 एलोपैथिक, 187 मोहल्ला क्लीनिक, 25 पॉलीक्लीनिक हैं.
लिंग अनुपात को बेहतर करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
घनी इलाकों में एम्बुलेंस की सुविधा देने के लिए बाइक एम्बुलेंस की शुरुवात.
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा की शुरुवात की गई.
मैट्रो के चौथे चरण को मंज़ूरी दे दी है.
दिल्ली मैट्रो के तहत एलिवेटेड सड़कें भी बनेगी.
जिसका ख़र्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी.
40 सेवाओ की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की। 30 और सेवाओं को शामिल किया जाएगा.
प्रदूषण का रोकथाम के सिरे भी कई काम किये,गेरेडेड एक्शन प्लान, कोयले वाले तंदूर पर पाबंदी, पटाखों पर पाबंदी, 2018-19 में ग्रीन बजट की शुरूआत की गयी, औघोगिक इलाक़ों ले निकले वाले गंदे पानी के शोधन के लिये STP बनाये गये.