दिल्ली के कुख्यात 2012 निर्भया गैंगरेप केस में मौत की सजा काट रहे दोषी विनय शर्मा ने आत्महत्या की कोशिश की है. विनय ने पहले कुछ ज़हरीली चीज़ खाई फिर गले में कपड़ा बांधकर फांसी लगा ली. इस दौरान जेलकर्मियों ने उसे देख लिया. दिसंबर 2012 में 23 वर्षीय फिजियोथेरेपी स्टूडेंट निर्भया के बलात्कार और हत्या के मामले में विनय को दोषी करार दिया गया था. वह तिहाड़ जेल में मौत की सजा काट रहा है. शर्मा को आत्महत्या के प्रयास के बाद दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे तुरंत दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
निर्भया गैंगरेप का मुख्य आरोपी राम सिंह 2013 में तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर चुका है. विनय शर्मा को तिहाड़ जेल के जेल नंबर आठ में रखा गया है. पिछले साल ही शर्मा ने यह कहते हुए तिहाड़ जेल में एक्स्ट्रा सिक्योरिटी की मांग की थी कि दूसरे कैदी और पुलिस अधिकारी उसे मारते-पीटते हैं. विनय पर पिछले साल अगस्त में जेल के भीतर हमला हुआ था और उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था.
23 वर्षीय निर्भया से दक्षिण दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 की रात को चलती बस में छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था और उस पर बर्बर हमला किया था. निर्भया केस का मुख्य आरोपी राम सिंह तिहाड़ में ही फांसी लगा चुका है. राम सिंह तिहाड़ जेल के सेल में मार्च 2013 में मृत मिला था. मामले के किशोर आरोपी को 31 अगस्त 2013 को सुधार गृह में तीन साल रखने की सजा सुनाई गई थी. पिछले साल दिसंबर में वह रिहा हो गया. निर्भया केस के पांच दोषियों में से एक विनय शर्मा को निर्भया केस में अपहरण, बलात्कार और हत्या का दोषी करार देते हुए कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद है.