सोचने की बात ये है कि कानून कह रहा है कि मोदी जी किसानों का हक़ मार रहे हैं और नाजायज तरीके से कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाते है. इन उद्योगपतियों की क्या क्या मिला हम सबको पता है. यानी विरोध मोदी सरकार का है. और नाजायज तरीके से फायदा पहुंचाने का है. It cell मोदी समर्थकों के साथ ब्रेन game कर रही है. मोदी को बचाने के किए अंबानी अदानी को आगे कर रही है. मामला बेईमानी और नाजायज लाभ उठाने के है जिसे अंबानी अदानी के विरोध का मुद्दा बताकर आपको बहका दिया. हम और आप सोचेंगे कि बेचारे अदानी और अंबानी का क्या कसूर और एक झूठ में उलझ जाएंगे और मोदी जी बच निकलेंगे. अमेरिका को भारत की हवाई अड्डे युद्ध के लिए इस्तेमाल करने की इजाज़त दे दी. विरोध हुआ तो कह दिया अमेरिका से से जलते है. बात नजयत कदम उठाने की है. देश लूटा देने कि है. इसका जवाब दे सरकार. भोले भाले समर्थकों के दिमाग से खेलकर कुछ नहीं होगा.
2020-12-18