एक सडक हादसा कितने दर्द दे सकता है इसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता. दिल्ली के वसंतकुंज में इस एयर होस्टेस की ऑफिस कैब का ट्रक के साथ जो हादसा हुआ उसने दर्द की नयी कहानी बयां की है. मरने वाली एयर होस्टेस का पति कैंसर का मरीज़ था और उसका सिर्फ 8 साल का बेटा था. एयर होस्टेस बेहद जिम्मेदार लड़की थी और अपने पति की देखरेख के लिए समय दे सके इसलिए सिर्फ छोटी दूरी की फ्लाइट्स में ही ड्यूटी करती थी. इस हादसे के बाद अचानक पति की देखभाल करने की समस्या खड़ी हो गई है. उसके पास सिर्फ एक 8 साल का बच्चा बचा है जिसके सिर पर जिम्मेदारियों का पहाड़ टूट चुका है.
किसकी गलती?
हादसे को लेकर तीन अलग अलग पक्ष सामने आ रहे हैं. एक पक्ष का मानना है कि सामान से लदे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक मारा जिसके कारण हादसा हुआ. ट्रक ड्राइवर का कहना है कि आगे वाले ट्रक ने ब्रेक लगाया इससे उसका ट्रक उससे टकरा गया, पीछे आती कैब उस ट्रक से भिड़ी. सबसे आगे वाले ट्रक का कहना है कि उसे दिल्ली के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीम ने जबरदस्ती जांच के लिए रोका इसलिए हादसा हुआ.