किसान आंदोलन में महात्मा गांधी की आत्मा घुसी ?

किसान आंदोलन में महात्मा गांधी की आत्मा घुसी ?

किसान आंदोलन कैसे महात्मा गांधी के रास्ते पर चल पड़ा है. कैसे छब्बीस जनवरी के घटनाक्रम के बाद किसानों ने गांधी का मार्ग अपनाकर अपनी शक्ति एक ही दिन मे वापस पायी . किसानों की प्रेस का्ंफ्रेंस से जो संदेश आया है वो गांधी का संदेश है. संसद मार्च रद्द कर दिया गया है और तीस जनवरी को किसान उपवास करेंगे. शांति पूर्ण है किसान आंदोलन

Leave a Reply