ये मानने वालों की संख्या कम नहीं है जो समझते हैं कि किसान आंदोलन की जगह सिंघू बॉर्डर अब खाली और वीरान हो चुका है. ये लोग आंदोलन को खत्म मानकर चल रहे हैं लेकिन सिंघु बॉर्डर पर बीस किलोमीटर के इलाके के अबतक आपने अलग अलग चैनलों पर हिस्से ही देखे होगे. कहीं आपने देखा होगा लंगर. तो कहीं तरह तरह की मशीने लेंकिन पूरे सिंघु बॉर्डर का हाल शायद ही किसी ने बताया हो. हम एक कार पर बैठकर सिंघु बॉर्डर के बीस किलोमीटर लंबे इलाके का आपको सफर करा रहे हैं. आपको बता रहे हैं. आपको देखकर जरूर पता लगेगा कि इस पूरे हिस्से में आंदोलन की सरगर्मी किस तरह है. शुरू की तस्वीरों में हो सकता है लोग और बसाहट कम दिखे लेकिन बाद बाद का दस किलोमीटर का इलाका पूरी तरह सक्रिय है. यहां निहंगों के घोड़े भी हैं तो हर तरफ लगे हुए लंगर भी पहले की तरह ही हैं. गाड़ियों पर झंडे लगाकर मटर गश्ती करते लोग भी यहां देखे जा सकते हैं. एक बात जरूर है कि तमाशा देखने के लिए आने वाले दिल्ली के लोग यहां अब कम दिख रहे हैं. लंगरों पर छाछ है. खाना है. फल बांटे जा रहे हैं. चाय ही चाय है और मिनलर वाटर की बोतलने सबके लिए उपलब्ध हैं. तरह तरह के बैनर हैं और पंजाब हरियाणा और यूपी के गांव गांव के किसानों की बैनर पंचायतें और गतिविधियां यहां साफ देखी जा सकती है. यहां मुफ्त का दूध बांटा जा रहा है ताकि लोग चाय बना और बांट सकें.कुछ टेंट ऐसे हैं जो भंडारे के लिए गिलास दोने पत्तल मुफ्त देते हैं. शौचालय से लेकर नहाने तक का इंतजा यहां जगह जगह मिलता है. ट्रैक्टरों में अनाज और दूसरी रसद लाकर यहां छोड़ दी गई है. जो किसान यहां ट्रैक्टर लेकर पड़ेहैं उनकी फसल की जुताई उनके गांव के लोग मुफ्त में कर रहे हैं. जो ट्रॉली यहां लाए हैं गांव के बाकी लोग उनको किराये पर लेकर ट्रॉलियां दे रहे हैं. इस गांवम बुजुर्ग महिलाओं और नौजवानों में भरपूर उत्साह है. सिंघु बॉर्डर के बैनर बेहद रोचक हैं. इनमें कार्टून भी हैं तो नारे भी. छोटे छोटे आसपास के स्ट्रीट वेंडर भी सिंघु बॉर्डर पर सामान बेचते देखे जा सकते हैं. आंदोलन में उत्साह की कमी नहीं है. लोग पूरे दिन रैलिय़ां निकालते रहते हैं. एक बात पूरी तरह दावे के साथ कही जा सकती है कि किसान घर नहीं लौटे हैं. वो मौजूद हैं औह डटे हुए हैं. अपनी जगह पर पुख्ता गदम जमाए हुए. सरकार को चुनौती देते हुए. बच्चे बूढ़े और जवान सब मुस्तैद हैं. drivethrough of singhu border. whole 20 km journey from singhu border. after one month of redfort case. singhu border.
2021-02-25