आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी से मुलाकात की तस्वीरें सामने आने से नया विवाद खड़ा हो गया है . शनिवार (27 अगस्त) को हुई इस मुलाकात की फोटो रविशंकर ने ट्वीट करके शेयर की। फोटो के साथ रविशंकर ने लिखा, ‘बुरहान वानी के पिता, मुजफ्फर वानी पिछले दो दिनों से आश्रम में हैं। हम लोगों ने कुछ मुद्दों पर बातचीत की।’ इस फोटो के सामने आने के बाद मुजफ्फर ने बताया कि फोटो बेंगलूरू के आश्रम में ली गई थी। मुजफ्फर ने आगे बताया कि उन्हें डायबटीज है और वह उसी के इलाज के लिए आश्रम गए थे। सोचने वाली बात हे कि शुगर का इलाज कराने कोई कश्मीर से बैंग्लौर क्यों जाएगा. बहरहाल मुजफ्फर वानी ने और भी चौकाने वाला बयान दिया उन्होंने कहा कि दिया कि रविशंकर ही उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फर ने एक बयान में कहा, ‘मैं प्रिंसिपल हूं, एक आम आदमी कोई नेता नहीं हूं। मुझे डायबटीज है और मैं उसी के इलाज के लिए हॉस्पिटल गया था। उन्होंने मेरे साथ फोटो लेने की इच्छा जाहिर की। मेरी कुछ ही देर उनसे बात हुई। उन्होंने सिर्फ मेरे बच्चों के बारे में पूछा।’
मुजफ्फर वानी उसी बुरहान वानी के पिता हैं जिसकी मौत के बाद से घाटी पूरे 50 दिन से अशांत है। वहां अबतक 70 के करीब लोग मारे जा चुके हैं और 3000 से ज्यादा घायल हैं। इसमें सुरक्षा बल के लोग भी शामिल हैं। मुजफ्फर ने हाल ही में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि वह कश्मीर की लड़ाई लड़ने के लिए अपनी बेटी को तैयार करेंगे। मुजफ्फर वानी घाटी में चल रहे आंदोलनों का प्रमुख चेहरा बन चुके हैं। एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए मुजफ्फर ने कहा था कि वह भारत द्वारा ‘कब्जे’ में लिए गए कश्मीर के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अपनी इललौती बेटी भी देने को तैयार हैं। मुजफ्फर ने यह भी कहा कि इस लड़ाई में अपने दोनों बेटों को खो देने का उन्हें कोई गम नहीं है। बुरहान वानी का भाई खालिद 2010 में हुए एक एनकाउंटर में मारा गया था।