दिल्ली पुलिस ने जीबी रोड से एक कोठा मालकिन और उसके पति के अलावा उसके 6 साथियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों को मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया है. 45 वर्षीय सायरा बेगम और 50 वर्षीय आफाक हुसैन पर आरोप है कि इन्होंने करीब 5000 लड़कियों की नेपाल, बंगाल, ओडिशा,
कर्नाटक, असम, आंध्रप्रदेश और अन्य राज्यों से तस्करी की है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के जीबी रोड पर गंदा धंधा चलाने वाली सायरा बेगम और उसके पति आफाक हुसैन ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं.
– पुलिस ने सायरा बेगम, आफाक हुसैन, हुसैन के ड्राइवर रमेश और चीफ मैनेजर वासु को पकड़ा गया है.
– इनके अलावा चार अन्यों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें शमशाद, शिल्पी, मुमताज और पूजा थापा शामिल हैं.
– इन सबके खिलाफ मकोका लगाया गया है और 2 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
– ‘सायरा बेगम इस पूरे रैकेट को कंट्रोल करती थीं. यह रैकेट बड़े ही सलीके से चलाया जाता था .
– कोठों की इंचार्ज नायिका कहलाती थी. पूरे काम को तनख्वाह पर रखे गए मैनेजर, नायिका, असिस्टेंट और तस्कर लोग मैनेज करते थे.
– ये लोग 50 हजार रुपए में लड़कियां खरीदते थे और उन्हें करीब दो लाख में बेच देते थे. एक बार लड़कियां जीबी रोड़ स्थित कोठे पर पहुंच जाए तो उन्हें ये अलमारी, गुफा में छुपाकर रखते थे. इसके बाद एक छोटे से कमरे में उनके क्लाइंट्स को जबरन एंटरटेन करना होता था.
– साल 2001 में सायरा को एक मामले में सात साल की सजा हुई थी, लेकिन वहां से लौटने के बाद उसने फिर से वही धंधा शुरू कर दिया.