भारत के प्रधानमंत्री को क्या ये शोभा देता है कि वो एक बड़ी कंपनी का सामान बेचने के लिए उसके विज्ञापन में अपनी फोटो खिंचवाए? लेकिन आज लांच हुए रिलायंस 4G के विज्ञापन में यही हुआ है , सभी प्रमुख अखबारों के पहले पन्ने पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगी है. इस बर बहस खड़ी हो गई है और सबसे ज्यादा अहम हो गए हैं ये सवाल…
- क्या कोई भारत के प्रधानमंत्री का व्यावसायिक इस्तेमाल कर सकता है ?
- क्या प्रधानमंत्री मोदी रिलायंस के लिए घर की मुर्गी हैं?
- क्या मोदी रिलायंस के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं ?
- क्या प्राइवेट कंपनी का सामान बेचने के लिए प्रधानमंत्री का फोटो लगाना सही है?
- क्या मोदी अंबानी के रिश्तों का सबूत है ये विज्ञापन ?
रिलायंस के विज्ञापन में प्रधानमंत्री की फोटो, क्या कर ली दुनिया मुट्ठी में ? इस 6 सवालों का जवाब कौन देगा ?