फेसबुक का सपना था कि वो जिस काम में भारत में सफल नहीं हुआ उसे अफ्रीका में अंजाम दे. वो चाहता था कि लोगों को फ्री इंटरनेट के पाश में बांध ले और बिना पैसे के इंटरनेट देकर बाज़ार पर कब्ज़ा जमा ले. लेकिन एक हादसे ने उसके इस सपने को धुएं में उड़ा दिया. फेसबुका का ये रॉकेट अमेरिका के केप केनेवरल से गुरुवार को स्पेस में जाने वाला था. लेकिन स्पेस-एक्स फाल्कन-9 नाम के इस रॉकेट में उड़ान से पहले ही धमाका हो गया और सब तबाह हो गया. इस वीडियो में आप इस 3 अरब की आतिशबाज़ी को आसानी से देख सकते हैं.
धमाका इतना जोरदार था कि दो मील दूर घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिल गए थे. इस धमाके में फेसबुक के 20 करोड़ डॉलर भी स्वाहा हो गये. यह एमोस-6 सैटलाइट था जो शनिवार को अंतरिक्ष में भेजा जाना था. स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बताया कि धमाके की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस उपग्रह का मकसद अफ्रीका के 14 देशों में मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराना था. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि यह एक निराशाजनक वाकया था.