तमिलनाडु के कोयंबटूर में दिवाली से एक रात पहले संगमेश्वर मंदिर के पास धमाका हुआ था। यह आत्मघाती हमला (Suicide Bombing) था। इसमें आत्मघाती हमलावर मारा गया था। यह सुसाइड बॉम्बर कार में बैठा था। इसका नाम था जमीशा मुबीन (Jamesha Mubin)। वह 29 साल का था। उसको बम संभालने का अनुभव नहीं था। इसके चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मुबीन वैसे ही आत्मघाती हमलावर बनकर पहुंचा था जैसे इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकियों को सुसाइड बॉम्बर (Suicide Bomber) बनाकर भेजता है। जांच में पता चला है कि उसने अपने सिर से लेकर पैर तक पूरे शरीर के बाल शेव किए थे। इसके पहले भी देखने को मिला है कि सुसाइड बॉम्बर मिशन से पहले सिर से पैर तक के बाल मुंडवाते हैं। सवाल उठता है कि खुद को बम से उड़ाने से पहले आखिर आतंकी ऐसा क्यों करते हैं?
2022-11-06