भोपाल : मध्य प्रदेश के गवर्नर रामनरेश यादव की विदाई के लिए हुए गार्ड ऑफ ऑनर के बाद एक शख्स ने खुद को आग लगाकर उनकी गाड़ी के सामने छलांग लगा दी. यह शख्स एक RTI एक्टिविस्ट है.
वह व्यापमं घोटाले में गवर्नर की ही गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. खुद को आग लगाने वाले नेता का आरोप है कि गवर्नर रामनरेश यादव व्यापमं घोटाले की जांच के दौरान हुई 39 लोगों की मौत के जिम्मेदार हैं. उन्हें अरेस्ट किया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि गवर्नर रामनरेश यादव का टर्म आज खत्म होने के चलते गवर्नर के लिए एक विदाई समारोह रखा गया था. गवर्नर के पहुंचने के बाद उन्हें गेट के बाहर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मनोज त्रिपाठी नाम का शख्स अचानक आग लगाकर गवर्नर की गाड़ी के आगे कूद गया. नेता को आग में घिरा देख वहां भगदड़ मच गई. पुलिस ने फौरन कपड़े फाड़कर उसे आग से बचाया. बाद में अरेस्ट कर लिया.