अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नेउन्हें मां की गाली देने वाले फिलीपीन्स के राष्ट्रपति से मुलाकात की.
अधिकारियों के मुताबिक़ ओबामा और डुटार्टे की यह छोटी सी बैठक नुमा मुलाकात वियतनाम की राजधानी लाओस में आसियान शिखर सम्मेलन में लंच से पहले हुई.
शिखर सम्मेलन के लिए जाने से पहले डुटार्टे ने ओबामा के लिए बेहद भद्दी गाली का इस्तेमाल किया था. डुटार्टे ने ओबामा को ‘मां की गाली’ दी थी. और उन्हें वेश्यापुत्र कहा था. उन्होंने कहा था कि ओबामा जब उनसे लाओस में मिलें तो मानवाधिकार के मुद्दे पर लेक्चर न दें.
इसके बाद ह्वाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा था कि ओबामा ने डुटार्टे के साथ अपनी बैठक स्थगित कर दी है. हालांकि डुटार्टे ने बाद में अपने बयान पर खेद जताया था.
लाओस में आसियान शिखर सम्मेलन चल रहा है. ओबामा और डुटार्टे इस सम्मेलन में भाग लेने गए हैं.