बीते महीने पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके पश्चात दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच की शुरुआत की थी और आज उन्होंने 15 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट में इन आरोपों पर चार्जशीट दाखिल कर दी है।
वहीं पॉक्सो मामले में बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिल रही है। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उनके खिलाफ इस केस में कोई सबूत नहीं मिला है, इसलिए हम इस मामले की जांच बंद कर रहे हैं। अदालत ने पुलिस रिपोर्ट को स्वीकार किया है और मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को तय की है।
दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में नाबालिग के बयान और अब तक की जांच के आधार पर अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग ने पहले बयान में यौन शोषण का आरोप वापस ले लिया था ।