साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के रिलीज होते ही उसमे हनुमान जी के डायलॉग्स को लेकर बहुत सारी आलोचनाएं चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर यह विवाद खूब चर्चा में है। इस संदर्भ में, ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने यह साफ कर दिया है कि इन विवादित डायलॉगों को ऐसे रखा गया है ताकि आधुनिक दर्शक उनसे संबंधित हो सकें।
एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ में हनुमान जी के विवादित डायलॉग पर बात करते हुए कहा, “हमें समझना चाहिए कि केवल हनुमान जी की बात ही क्यों हो रही है, हमें यह समझना चाहिए कि भगवान श्रीराम के संवाद पर भी ध्यान देना चाहिए। हमें माता सीता के संवाद के बारे में भी चर्चा करनी चाहिए, जहां वे अशोक वाटिका में बैठकर रावण से कहती हैं, ‘रावण, तेरी लंका में अभी इतना सोना नहीं है कि जानकी का प्रेम खरीद सके।’ इसे भी हमें चर्चा करनी चाहिए।”
मनोज मुंतशिर ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि इन डायलॉगों का कोई गलत मतलब नहीं है, बजरंग बली के डायलॉग एक प्रक्रिया का हिस्सा हैं, और हमने उन्हें बहुत ही सरलता से लिखा है। एक फिल्म में कई करैक्टर्स होते हैं, और सभी एक ही भाषा में बात नहीं कर सकते, इसलिए कुछ अलग होना अत्यावश्यक होता है।
साथ ही, जनता इस कदम से खुश नहीं है और वे इसे लेकर अपने टिकट रद्द कर रही हैं। वे इस विवाद को गंभीरता से ले रही हैं और अपने आप को इस फिल्म के खिलाफ व्यक्त कर रही हैं। यह आलोचनाएं फिल्म के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गई हैं और लोग अपने रुचिकर और आपत्तिजनक मान्यताओं के कारण इसे अवसादित कर रहे हैं।