उन्होंने हालिया घटनाक्रम और महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराए जाने का ज़िक्र किया और आरोप लगाया कि देश में चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है.उन्होंने कहा, “हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी. देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ.”
शरद पवार ने कहा, “आज देश में लोकतंत्र को बचाने की ज़रूरत है.”शरद पवार सतारा के कराड़ में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री यशवंत राव चव्हाण की समाधि पर पहुंचे थे.कार्यकर्ताओं को पार्टी मजबूत करने का संदेश देते हुए शरद पवार ने कहा, “फिर से नई शुरुआत करने की ज़रूरत है. “
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आज समाज में सांप्रदायिक दरार पैदा करने वाली शक्तियों से लड़ने की ज़रूरत है.शरद पवार ने कहा, “आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है. इनसे लड़ने की ज़रूरत है.