यूपी के बरेली की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक तरफ बेवफाई को लेकर उनके पति ने शिकायत दर्ज कराई है तो दूसरी तरफ अब भीम आर्मी ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष ने एसएसपी से ज्योति मौर्या की शिकायत की है। मंडल अध्यक्ष का कहना है की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह जातिसूचक शब्द कहती नजर आ रही हैं। इसको लेकर भीम आर्मी ने मोर्चा खोल दिया है। भीम आर्मी ने एक पत्र एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी को दिया है।
अपने पत्र में बताया है कि ज्योति मौर्या पत्नी आलोक मौर्या जो वर्तमान में शुगर मिल, रोगीखंडा थाना देवरनिया जिला बरेली में प्रधान प्रबंधक के पद पर तैनात हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें समस्त वाल्मीकि समाज को जातिसूचक शब्द कह कर अपमानित किया गया है। इससे सम्पूर्ण दलित समाज में आक्रोश है। इसको लेकर पीसीएस ज्योति मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू ने बताया कि एसएसपी बरेली ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, दूसरी तरफ पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या अपने पति के साथ विवाद को लेकर भी चर्चा में हैं। दरअसल, ज्योति ने एक शिकायत अपने पति के खिलाफ दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि उनका पति ₹50 लाख की डिमांड कर रहा है, जबकि ज्योति मौर्या के पति ने प्रयागराज और मुख्यमंत्री योगी को शिकायत की है कि उनकी जान को खतरा है और ज्योति मौर्या उनकी हत्या करा सकती हैं।