मेरठ जिले में एक सनसनीखेज हत्या मामला सामने आया है। शनिवार की शाम, मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के लिसाड़ी गेट में एक युवक को स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने गोलियों से हत्या कर दी। हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है। इस मामले में युवक भाजपा के समर्थक थे और सोशल मीडिया पर गो रक्षक के नाम से अपने आप को प्रशंसित करते थे।
मेरठ पुलिस स्टेशन से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर हत्या की घटना ने इलाके में दहशत मचा दी है।मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि शनिवार की शाम, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के लिसाड़ी गेट स्थित आसिफ स्कूटी पर जा रहे थे। तभी रास्ते में दो युवकों ने उन्हें गोलियों से मार दिया। आसिफ एक महीने पहले ही हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूट गए थे।
उन्हें तत्पर रिश्तेदारों ने तुरंत अस्पताल ले जाया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह बताया कि यह पुरानी रंजिश का मामला लगता है। ब्रह्मपुरी थाना के अनुसार, पांच साल पहले आसिफ के भाई दिलशाद की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी। पुलिस अभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।