असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में सब्जियों की बढ़तीमीमत का जिम्मेदार मियां समुदाय को दोषी ठहराया है। सरमा ने कहा- “शहर में अधिकांश सब्जी बेचने वाले मियां ही हैं। वे असमिया लोगों को महंगी सब्जी बेच रहे हैं।
“सरमा की इस टिप्पणी के बाद अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट करते हुए सरमा पर तंज कसी हैं। ओवैसी ने लिखा- “देश में एक ऐसी संगठन है जिसके घर अगर भैंस दूध नहीं देती या मुर्गी अंडा नहीं देती है, तो उसका इल्जाम भी मियां पर ही लगा देंगे।”ओवैसी ने आगे लिखा, “शायद अपनी निजी नाकामियों का ठीकरा भी आप मियां भाई के सर ही फोड़ते होंगे।
आजकल मोदीजी की विदेशी मुस्लिम समुदाय से गहरी दोस्ती चल रही है, उन्हीं से कुछ टमाटर, पालक, आलू आदि मांग कर काम चला लीजिए।”असम में बंगाली मूल के मुस्लिम समुदाय के लिए अक्सर ‘मियां’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। वे मूल रूप से बांग्लादेश से आए हैं। असम के मुख्यमंत्री ने अक्सर मियां समुदाय को सांप्रदायिक माना गया है।