यूपी एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां सीमा हैदर की पूर्व मामलों की जांच कर रही हैं। सीमा हैदर से जुड़े अहम जानकारियों का पर्दाफाश किया गया है। UP प्रदेश के स्पेशल एडीजी ने बताया है कि सीमा हैदर को उसके मुल्क पाकिस्तान भेजा जाएगा। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे सीमा की जांच के आधार पर इस निकट भविष्य में उसे पाकिस्तान भेजा जाएगा। इस समय धनी परिवार में शामिल होने के नाम पर सीमा ने भारतीय सेना के जवानों के फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थीं।
इस मामले में एटीएस और पुलिस द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ गंभीरता से जांच की जा रही है। सीमा हैदर की पूरी जांच के बाद उसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी। सीमा के इस मामले से जुड़े जानकारों के बारे में भी विशेष जांच की जा रही है जिसमें उसके पति गुलाम हैदर के खुलासे का विचार किया जा रहा है। गुलाम हैदर ने अपने दावे के माध्यम से सीमा के चाचा और भाई के साथ पाकिस्तान आर्मी में जुड़े होने का खुलासा किया है। सीमा हैदर के मामले में गंभीर जांच जारी है और उसे भारत से जुड़े जासूसी और आर्मी के लिए सजा भुगतने की संभावना है।