जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयानों के कारण वे दिन-प्रतिदिन सुर्खियों में बने रहते हैं। मणिपुर हिंसा के तहत कूकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना के बाद उनके बयानों पर चर्चा हो रही है। पीएम मोदी को निशाने पर लेकर मलिक ने ट्विटर पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी, जो हर माह घंटों तक मन की बात करते हैं, मणिपुर में हुई अमानवीय और निंदनीय घटना को लेकर केवल 36 सेकेंड में बोले। इस बयान से लोगों को चौंकने का एहसास हुआ। मलिक ने भारतीय सरकार के बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ के नारे देने वाले के शासनकाल में मणिपुर में इस तरह की बर्बरता की निंदा की। महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाली घटना को लेकर उनकी सख्त नाराजगी का इजहार करते हुए उन्होंने सरकार को भी आलोचना की।
मलिक ने पहले भी मणिपुर की घटना को शर्मसार करने वाले बयान दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से जुड़े विवाद पर अपना दुखद रिएक्शन दिया था। उनके बयान से जुड़े विवाद पर लोगों के बीच चर्चा हो रही है और यह मुद्दा देशभर में राजनीतिक और सामाजिक चर्चे का विषय बना हुआ है। इस संदर्भ में, राजनीतिक दलों के नेता भी अपने अपने स्टैंड पर खड़े हो रहे हैं और विवादित मामले के खिलाफ आपसी आलोचना कर रहे हैं।