लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी, उत्तर प्रदेश में राजभर के बाद नया दांव

देश में अगले साल होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी ने अब बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए बनाम विपक्षी गठबंधन के इंडिया पर ध्यान खींच लिया है। चुनावी सीटों के हिसाब से उत्तर प्रदेश सबसे अहम माना जाता है। बीजेपी, जो सत्ता में है, अब सियासी रण में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए, ओमप्रकाश राजभरRajbhar) की अध्यक्षता वाली सुभासपा को साथ मिलाने के बाद अब नजर दूसरे सियासी खिलाड़ियों पर है। इस लिस्ट में एक नया नाम है – प्रेमचंद बिंद।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद भी एनडीए में शामिल होने वाले हैं। अगस्त के पहले सप्ताह में इसका औपचारिक ऐलान हो जाएगा। बिंद ने बताया है कि उन्होंने अमित शाह सहित बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकात की है। भदोही जिले के वारी गांव के निवासी बिंद का राजनीतिक आधार करीब आधे दर्जन जिलों में है।

प्रेमचंद बिंद ने बताया कि वह लोकसभा चुनाव में तीन सीटों के लिए दावेदारी करेंगे। भदोही की सीट पर सबसे अधिक फोकस रखा जाएगा। इसके अलावा, गाजीपुर , जौनपुर और चंदौली में से कोई भी दो सीटें चाहेंगे। बिंद ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री को जल्द ही भदोही जिले में एक बड़ी सभा के लिए न्योता भेजा है। प्रेमचंद बिंद की पार्टी के सहयोगियों की संख्या अब एनडीए में सहायक नेतृत्व वाले 39 नेताओं के पार हो जाएगी।

Leave a Reply