बाजार में 500 का नकली नोट, आरबीआई ने क्या बताई पहचान?

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट धूम मचा रही है, जिसमें एक खास चिन्हवाले नकली नोट के संदेह का सवाल उठाया जा रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि बाजार में ऐसे नोट घूम रहे हैं जिनमें स्‍टार चिन्‍ह लगा हुआ है और इसका मतलब है कि वे नकली हैं। लेकिन, आरबाईआई (RBI) ने इस चर्चा का अंत करते हुए एक बड़ा सच्चाई सामने रख दिया है। उनके अनुसार, स्‍टार मार्क वाले नोट एकदम सच्चे और असली हैं, और वो नकली नहीं हैं जैसा कि इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 27 जुलाई को जारी किया गया एक रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि ये स्‍टार (*) मार्क वाले नोट पूरी तरह से असली हैं। इन नोटों की सीरीज 10 से लेकर 500 रुपये के बीच में आती है और इनमें 3 अक्षरों के बाद स्टार का निशान बना हुआ होता है, जिसके बाद बाकी अंक लिखे जाते हैं। यह अंकों के साथ बना स्टार मार्क यह संकेत करता है कि यह नोट एक बदला हुआ या रीप्रिंट नहीं, अपितु एक असली बैंकनोट है।

आरबाईआई ने लोगों को ध्‍यान देने के लिए इस विषय में सही जानकारी दी है और इस प्रकार की भ्रामक पोस्टों को फैलाने का अनुरोध किया है।इससे पहले भी इस तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं जो स्‍टार मार्क वाले नोटों को लेकर थीं, लेकिन रिजर्व बैंक ने उन्हें खारिज कर दिया था

Leave a Reply