सोनिया गांधी, राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी ने कुछ दिन पहले सोनीपत की महिला किसानों को दिल्ली आने का न्योता दिया था और इसके बाद हाल ही में महिला किसानों की टोली दिल्ली पहुंची। सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर जमकर विचार-विमर्श के साथ ही मजेदार हंसी-मजाक का दौर भी चला।इस महिला किसानों की टोली ने सोनिया गांधी के साथ मिलकर खाना खाया और उन्हें अपने साथ डांस भी करवाया। वहां के एक मजेदार वाकये में, सोनिया गांधी के बगल में बैठी एक महिला किसान ने धीरे से कहा, “अब राहुल की शादी कराइए।”
इस चुटकुले से सजी बातचीत को सोनिया गांधी ने तुरंत फटक से जवाब दिया और कहा, “अरे आप लड़की ढूढ़ो ना।” इसके बाद वहां बैठी बाकी सभी महिलाएं हंसने लगीं। राहुल गांधी भी इस चुटकुले का जवाब देकर चार्मिंग हँसी में बोले, “शादी हो जाएगी।”
सोनिया गांधी और उनके परिवार के साथ मिलकर महिला किसानों के समर्थन में खड़े होने से इस मुद्दे को एक नई दिशा मिली है। इस दौरान महिला किसानों ने अपने समस्याओं और मांगों को राहुल और प्रियंका गांधी से साझा किया और सरकार से इसका समाधान करने की मांग उठाई।