राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के स्थानीय नेताओं को चुनावी मुकाबले के लिए चुनौती देते हुए कहा, ‘तुमसे मुकाबला नहीं होगा, तुम कहते हो कि मोदी चेहरा होंगे. मोदी तो प्रधानमंत्री हैं. चुनाव राजस्थान विधानसभा के हैं और आप मोदी का चेहरा आगे ला रहे हो. आप इतने नाकाबिल हो कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हो.’
मुख्यमंत्री गहलोत ने संकेत दिया कि वे आगामी चुनाव में अपनी सरकार के कामकाज और लोक कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं तो प्रधानमंत्री नहीं हूं, मैंने तो जो काम किये हैं, जैसा प्रदर्शन किया है जनता की भलाई के लिए किया है. सामाजिक सुरक्षा दी है, मैं तो चुनाव उसके आधार पर लड़ना चाहूंगा.’
गहलोत ने भी कहा कि नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, ‘विश्व गुरु’ हैं, उन्हें क्यों सामने ला रहे हो आप? कई बार चुनाव जीतने वाले BJP के स्थानीय नेता 25-30 साल में भी इतने काबिल नहीं बन पाए हैं कि राज्य का चुनाव उनके चेहरे पर लड़ा जाए।